विजन

ज्ञान सृजन एंव ट्रांसलेशनल विज्ञान के लिए नोडल संगठन होना जिससे कि कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी नवविचारो के आधार पर मूल्य आवर्धित उत्पाद विकसित किए जा सकें।

मिशन

  • ऊच्च स्तरीय खाद्य प्रक्रमण सहित प्राथमिक एंव गौण कृषि कार्यों में नवविचार समाधानो से कृषि-खाद्य क्षेत्र को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एंव पोषणक्षम जैव प्रौद्योगिकी आधारित उद्यम के रूप में परिवरतित करना ।

  • कृषि-खाद्य क्षेत्र में ज्ञान प्रदाताओं  एंव निवेशकों के बीच संपर्क स्थापित करना जिससे कि नवविचारो को बाज़ार तक पंहूचाया जा सके ।